ड्रग्स के आरोपों पर मजीठिया से सीएम केजरीवाल के माफीनामे को लेकर आम आदमी पार्टी में छिड़ा घमासान, खफा सांसद भगवंत मान ने पंजाब AAP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा. भगवंत मान ने किया ट्वीट- केजरीवाल ने भले मांग ली हो माफी लेकिन पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ जारी रहेगी हमारी लड़ाई. पंजाब AAP में फूटे बगावत के सुर ...AAP विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह ने मान के फैसले को बताया सही, केजरीवाल के माफीनामे को बताया जनता से धोखा.