6 दिन के सफर के बाद मुंबई के आजाद मैदान पहुंचे हजारों किसान.....आज महाराष्ट्र विधानसभा को घेरने की तैयारी...दोपहर 2 बजे किसान प्रतिनिधि मंडल सीएम देवेंद्र फडणवीस से करेगा मुलाकात. पैरों के छाले भी नहीं रोक सके हक लिए उठे किसानों के कदम ... मोर्चे में शामिल तमाम लोगों के पैरों में पैदल मार्च से पड़े छाले, लेकिन मोर्चा छोड़कर जाने से किया इनकार, मौके पर हो रहा इलाज. मुंबई में देश का पेट भरने वाला अन्नदाता वड़ा पाव पर मीलों सफर की ताकत जुटाता दिखा