हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नाले में एकाएक बढा पानी गांवों में घुसा, कई गाड़ियां फंसीं. कुल्लू के बजौरा इलाके में उफनते नाले की दिखी तस्वीर, खौफ में लोग. हिमाचल प्रदेश के मंड़ी में भारी बारिश के बाद जलभराव, 50 से ज्यादा गाड़ियां पानी में डूबी. पूरे मंडी शहर में घुसा सैलाब और मलबा, गली गली में भरा कचरा, बढी आफत. मंडी में राहत के वक्त दोबारा आया लैंडस्लाइड, जेसीबी मशीन के ड्राइवर की बची बाल-बाल जान