गुजरात चुनाव में नोटों का खेल जारी, वडोदरा में वोटरों को खुलेआम नोट बांटते दिखे बीजेपी और कांग्रेस नेता.मानजलपुर इलाके में एक मंदिर में वोटरों को बांटे गए कैश, 50-50 का नोट बांटते दिखे दोनों पार्टी के नेता.कांग्रेस नेता चिराग जवेरी वोटरों को कैश बांटते कैमरे में हुए कैद, बीजेपी पार्षद कल्पेश पटेल भी पीछे नहीं.