गुजरात में कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद बड़ा सियासी बवाल, हार्दिक पटेल के राजकोट के सभी कार्यक्रम रद्द करने का एलान. पाटीदार नेता दिनेश भामनिया ने जारी किया बयान , आज राजकोट में हार्दिक का कोई कार्यक्रम नहीं. गुजरात विधानसभा चुनाव में सिर मुंडाते ही कांग्रेस पर पड़े ओले ... 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद ... हार्दिक के संगठन PAAS से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात.