गोधरा रेल अग्निकांड पर आज गुजरात हाईकोर्ट का आ सकता है फैसला, स्पेशल कोर्ट ने 11 को फांसी और 20 को उम्रकैद की सुनाई थी सजा. 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड में 59 कारसेवकों की हुई थी मौत, अयोध्या से लौट रहे थे कार सेवक. आज से फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का 3 दिवसीय गुजरात दौरा, अहमदाबाद में एयरपोर्ट में गहन सुरक्षा जांच.