लगातार बारिश के बाद दिल्ली पर मंडराने लगा बाढ़ का संकट, फिलहाल खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर नीचे यमुना. हथिनीकुंड से आज छोड़ा गया 1 लाख क्यूसेक पानी, कल शाम तक गहरा सकता है संकट. दिल्ली के जसोला विहार में टूटी सड़क पर भरा पानी, बारिश के बीच लगा लंबा जाम. दिल्ली के रामलीला मैदान के पास औऱ जाकिर हुसैन कॉलेज में भरा पानी, पंप से सफाई का काम जारी. दिल्ली में सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के सामने आज भी भरा हुआ है पानी, यात्री हुए परेशान.