उत्तराखंड में हो रही बारिश से झरनों का विकराल रूप..मसूरी के कैम्पटी फॉल में जबरदस्त पानी. उत्तराखंड के कई इलाकों में आफत भरी बारिश ने मचाया कोहराम, नदी नाले उफान पर...जानलेवा हुआ पहाड़ी रास्तों का सफर. रूद्रप्रयाग में भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भरा मलबा, आवाजाही बंद . हल्द्वानी में दो दिनों से झमाझम बारिश.. जुलाई में अब तक 348 मिलीमीटर की बारिश. पिथौरागढ़ में पहाड़ का मलबा आने से मकान गिरा...बाल बाल बचे घर में रह रहे लोग.