गिरफ्तार हनीप्रीत को आज दोपहर पंचकूला कोर्ट में पेश करेगी हरियाणा पुलिस, अदालत से मांगेगी रिमांड.करवटें बदलतें बेचैनी में बीती हवालात में हनीप्रीत की पहली रात, बार-बार करती रही राम रहीम को याद. गिरफ्तार हनीप्रीत से पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में हुई लंबी पूछताछ, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ने कहा -पूछताछ में नहीं किया कोई बड़ा खुलासा.