जेल में हनीप्रीत से बात करने को बेकरार गुरमीत राम रहीम ने जेल प्रशासन को दिया हनीप्रीत का नंबर. लेकिन नहीं हो सकी बात. हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक नेपाल के महेंद्र नगर और विराट नगर में दिखी हनीप्रीत, तीन और लोग थे साथ. नेपाल नंबर की गाड़ी में सवार थी हनीप्रीत, पिछले एक सप्ताह से महेंद्र नगर में ठहरी, हनीप्रीत की तलाश में जुटी हैं पुलिस की 10 टीमें.