श्रीनगर में पत्रकार शुजात बुखारी के आखिरी दर्शन को उमड़ी भीड़, आज होगा अंतिम संस्कार. श्रीनगर पुलिस ने पत्रकार शुजात बुखारी के संदिग्ध कातिलों की जारी की तस्वीर, सीसीटीवी तस्वीर में बाइक पर दिखे 3 युवक. श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की कल देर शाम हुई थी हत्या, किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी, लंबे समय से मिल रही थी धमकियां. बुखारी पर हमले के बाद का आया वीडियो....कार के अंदर अचेत अवस्था में दिखे बुखारी.