यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा...रेलवे क्रासिंग की चपेट में आन से 11 बच्चों की दर्दनाक मौत...8 बच्चों की हालत बेहद गंभीर....अस्पताल में कराया गया भर्ती....रेलवे क्रासिंग क्रास करते वक्त ट्रेन ने स्कूल वैन को मारी टक्कर....स्कूल वैन में सवार थे 22 बच्चे... कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रासिंग पर हुआ हादसा...मानव रहित है क्रासिंग. घटना स्थल पर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जताया गहरा दुख...जांच के साथ मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा का एलान.