यवतमाल में भीषण सड़क दुर्घटना ..हादसे में 10 लोगों की मौत, कुछ लोग घायल. नागपुरपुर- तुलजापुर हाईवे पर हुआ हादासा ... ट्रक से टकराई- टवेरा गाड़ी. हादसे में टवेरा गाड़ी के उड़े परखच्चे ... पूरी तरह चकनाचूर हुई गाड़ी ...ट्रक भी पलटा ... टवेरा सवार 10 लोगों की हुई मौत. हादसे मारे गए सभी पंजाब के रहने वाले ... नांदेड़ से जाते वक्त हुआ हादसा. खगड़िया के परबत्ता ब्लॉक के बीडीओ कुंदन कुमार पर छेड़खानी का लगा आरोप, महिला को फसल का मुआवजा देने के लिए घर बुलाया था.