महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में मराठा आंदोलन के दौरान हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, ठाणे में फूंके टायर. मुंबई में हिंसक हुआ प्रदर्शन, कोपर खैराने इलाके में आरक्षण की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं ने ऑटो वालों से की बदसलूकी. ठाणे में प्रदर्शनकारियों ने रोकी बसें, जबरन यात्रियों को नीचे उतारा. ठाणे में रेलवे ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी, ट्रेन रोकी, आवाजाही पर बड़ा असर. मुंबई के जोगेश्वरी में भी रेलवे सेवा बाधित, प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन.