एक बार फिर ताकतवर भूकंप से दहला मैक्सिको, अब तक 139 से ज़्य़ादा लोगों की मौत की खबर. सिर्फ राजधानी में ही धराशायी हुईं कम से कम 44 इमारतें, भूकंप के झटके महसूस होते ही घर और दफ्तर से बाहर भागे लोग. भूकंप के बाद कई ध्वस्त इमारतों में लगी आग, विमान सेवा फिलहाल स्थगित.