मुंबई में एक बार फिर शुरू हुई बारिश.. अंधेरी और जोगेश्वरी इलाके में तेज बरसात हार्बर लाइन पर वाशी से ठाणे तक लोकल चलना शुरू, लेकिन सीएसटी से वासी तक लोकल अब भी बंद, पटरियों पर भरा है पानी कुर्ला और वडाला स्टेशन पर अब भी भरा है पानी, माटुंगा से कुर्ला तक नियंत्रित रफ्तार से चल रही है ट्रेन सड़कों की हालत बेहतर... सायन और कलीना को छोड़कर बाकी मुंबई में सामान्य हो रहा है ट्रैफिक.