मुंबई विमान हादसे में मारी गई सह पायलट मारिया जुबेरी के घर मातम, इलाहाबाद के रानी मंडी में रहता है परिवार, मारिया के पति का आरोप-कंपनी की लापरवाही से हादसा. मारिया की मां का रो-रोकर बुरा हाल, कहा-परसों रात ही हुई थी फोन पर बात, दो दिन में किया था लौटने का किया था वादा. मुंबई विमान हादसे में मारी गई इंजीनियर सुऱभि गुप्ता के पिता का खुलासा, कहा-हादसे से पहले बेटी से हुई थी फोन पर बात, विमान को बताया था थर्ड क्लास.