नेपाल के जनकपुरी मंदिर में पीएम मोदी का दौरा.. पूरे विधि विधान से की पूजा. पीएम मोदी ने उतारी मां जानकी की आरती... पीएम को लगाया गया चंदन का टीका. नौलखा मंदिर के नाम से मशहूर है ये मंदिर. भजन कीर्तन के दौरान पीएम ने खुद झाल लेकर बजाया. गुलाबी साफा पहनाकर किया गया पीएम का स्वागत.. भेंट कई गई मशहूर पेंटिंग. मंदिर में काफी देर तक रुके पीएम मोदी.. यहां की परंपराओं और मान्यताओं के बारे में ली जानकारी.