उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 4 आतंकी मारे गए. मुठभेड़ में सेना के एक मेजर की शहादत.. 3 जवान भी शहीद... बीती रात से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी.. जवाब में भारी फायरिंग. अब तक दो आतंकियों के मिल चुके हैं शव.. सर्च ऑपरेशन जारी. सेना के मुताबिक एलओसी पर आतंकी कर रहे थे घुसपैठ.. नाकाम हुई आतंकी साजिश.