जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन जारी. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान के निशाने पर अब रिहायशी इलाके हैं. एलओसी के 3 गांवों पर गोलीबारी कर रहा है पाकिस्तान...पिता और बेटी की मौत.एलओसी पर 120 एमएम और 80 एएम वाले मोर्टार से फायरिंग. भारतीय सेना ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में डॉक्टर की कार चोरी...पुलिस ने अलर्ट जारी किया. कुलभूषण जाधव के केस में पाकिस्तान ने दिखाई हेठी...फांसी पर लगी रोक का अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फैसला मानने से किया इनकार. 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में होगी पहली सुनवाई. बुरहान वानी की जगह हिजबुल कमांडर बने आतंकी जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं को दी धमकी. कहा- सिर काटकर लालचौक पर टांग देंगे....ऑडियो हुआ वायरल. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें......