जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सीज फायर का उल्लंघन, पाक सेना का लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग . मेंढर के बालाकोट और सोनागली इलाके में फायरिंग, ऑटोमेटिक हथियारों का भी इस्तेमाल. रिहायशी इलाकों में भी मोर्टार शेलिंग, भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब. सरहद पार से फायरिंग में एक शख्स जख्मी, पुंछ के मेंढर का रहने वाला है मोहम्मद जाहिर.