सरहद पार से पाकिस्तान की फायरिंग... एलओसी के पास शादी के जश्न पर बरसी गोलियां. एलओसी के पास मालटी गांव में थी शादी की दावत. .फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक की मौत. गुजरात एटीएस ने अंकलेश्वर की अदालत में दाखिल की चार्जशीट , आईएस का संदिग्ध ऑपरेटिव उबैद मिर्जा करना चाहता था पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या. गुजरात एटीएस ने मोबाइल फोन और पेन ड्राइव से निकाला संदेश.. लिखा था.. ठीक, मोदी को स्नाइपर राइफल से मारते हैं. 25 अक्टूबर 2017 को गिरफ्तार किया गया था मिर्जा और कासिम स्तिमबेरवला... दोनों सूरत के रहने वाले .