एलओसी पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई फायरिंग... नौशेरा में गरज रहे हैं गोले. बिंबर इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी में 1 कैप्टन और 3 जवान शहीद, फारवर्ड पोस्ट पर तैनात थे जवान. पाक की ओर से गोलीबारी में शहीद अफसर का नाम कपिल कुंडू, शहीद जवानों में राइफलमैन शुभम कुमार, राम अवतार हवलदार रोशन लाल शामिल.