पीएम मोदी ने स्वीकार किया टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज ... 'हम फिट तो इंडिया फिट' हैसटैग के साथ ट्वीट किया योगाभ्यास का वीडियो. वीडियों में पत्थर पर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करते दिखे पीएम मोदी...नंगे पैर पत्थरों पर चलते हुए पीएम मोदी एक पेड़ की परिक्रमा करते भी नजर आए ...पीएम मोदी ने फिटनेस चैलेंज को बढाया आगे .. कर्नाटक के सीएम कुमार स्वामी और खिलाड़ी मनिका बत्रा के साथ 40 की उम्र पार कर चुके आईएएस अफसरों को दिया फिटनेस चैलेंज.