केदारनाथ के दौरे पर हैं पीएम मोदी, कपाट बंद होने से पहले बाबा केदार के किए दर्शन. मंदिर में पीएम मोदी ने किया रुद्राभिषेक, करीब आधे घंटे तक की पूजा. मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों की टीम ने संपन्न कराई पूजा, ध्यान लगा कर बैठे पीएम. पूजा के बाद पीएम को पुजारियों ने लगाया तिलक, रुद्राक्ष की पहनाई गई माला , सिर पर हाथ कर दिया आशीर्वाद.