ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान बम धमाकों ने दहशत का माहौल है. दो बम धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्रिटिश पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है, धमाकों के बाद मैनचेस्टर शहर की नाकेबंदी कर दी गई है. धमाके के बाद दुनिया के कई बड़े नेताओं ने इसकी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धमाकों पर दुख जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, हम मैनेचेस्टर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, इससे हमें काफी दुख पहुंचा है. मैं सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.