गुड़गांव के रायन स्कूल में प्रद्यूम्न की हत्या के मामले में बड़ा ट्टीस्ट, 11 वीं का छात्र लिया गया हिरासत में , जुवेनाइल कोर्ट में होगी पेशी. आरोपी छात्र के पिता ने बताया, सीबीआई पहले भी 4-5 बार कर चुकी है पूछताछ, मेरे बेटे को फंसाने की कोशिश. प्रद्युम्न के परिवार ने पहले भी जताई थी आशंका, पिता ने कहा, स्कूल वाले कुछ छुपाने की कर रहे थे कोशिश.