राफेल डील को लेकर फिर तेज हुई सियासत, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया जबरदस्त हमला. पीएम मोदी के लिए कांग्रेस ने तैयार की 10 सवालों की लिस्ट, पूछा क्यों राफेल डील को क्यों छुपाया जा रहा है. कांग्रेस ने पूछा.. रक्षा सौदे पर सवाल देशद्रोह कैसे...सेना ने क्यों की प्रेस कॉन्फ्रेंस. जेपीसी को क्यों नहीं सौंपी जाती जांच. राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार से राफेल डील पर मांगा था जवाब, कहा- क्यों नहीं बताते कितने में किया करार.