गुजरात के सूरत में जलभराव से कई गांवों का टूटा आपसी संपर्क, NDRF टीम ने किया कई जगहों पर रेस्क्यू. गुजरात के गीर में बारिश की वजह से ट्रेन को पड़ा रोकना, ट्रैक धुलने के बाद एनडीआरएफ ने कराया लोगों का रेस्क्यू. मध्यप्रदेश के रतलाम में रस्सी के सहारे 50 फीट चौड़े नाले को पार करने के लिए मजबूर लोग, गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक पहुंचने के लिए रस्सी पर चलने को मजबूर. उत्तराखंड के के नैनीताल में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, बारिश होते ही दुनिया से कट जाते हैं गांव. तीन घंटे की बारिश में राजस्थान के सीहोर की हालत हुई खराब, सीवन नदी में उफान से मुसीबत बढ़ी.