हिज्बुल के आका सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित करने से बिफरा हुर्रियत, आज घाटी में विरोध का आह्वान अमरनाथ यात्रा में मौसम की मुश्किल, आज तीसरा जत्था जम्मू बेस से नहीं हुआ रवाना घाटी में खराब मौसम की वजह से रोकी गई यात्रा, रामबन इलाके में भारी बारिश और लैंड स्लाइड की खबर.