बोरवेल से निकली सना का मेडिकल बुलेटिन जारी...हालत ठीक, दवाइयां दिखा रही हैं असर. घंटों तक नीचे फंसे होने से दिमाग पर असर की आशंका...सना को दो बार हुईं उल्टियां. लगातार सना की सेहत पर नजर रख रहे हैं डॉक्टर...जरूरत पड़ने पर भेजा जाएगा पटना. मासूम सना ने मौत को दी थी मात...45 फीट तक बोरवेल में फंसी होने पर जिंदा निकली बाहर. करीब 30 घंटे की मशक्कत के बाद सना को बाहर निकालने में कामयाब हुई टीम...NDRF, SDRF और सेना ने किया रेस्क्यू.