शिमला में 117 साल बाद जबरदस्त बारिश, 40 गाड़ियां मलबे में दबीं. हिमाचल में 500 फीसदी ज्यादा बरसात, ऐतिहासिक रिज मैदान में आई दरार. पहाड़ी का मलबा सड़क पर आने से बंद हुआ रास्ता, सैलानियों को दिक्कत.भारी बारिश से शहर में कई जगहों पर जलभराव, जमीन से उखड़े दरख्त बने मुसीबत.सोलन में पुल के पास पहुंचा बाढ़ का पानी, घर गिरने से जिंदा दबे 4 लोग.