आज तीसरे दिन भी श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई के शव गृह में, क्लीयरेंस का इंतजार. दुबई पुलिस ने सरकारी वकील को सौंप दिया है केस... जारी है कानूनी कार्रवाई. श्रीदेवी की मौत के मामले में बीजेपी नेता सुब्रम्ण्यन स्वामी ने उठाए सवाल... हत्या की जताई आशंका. सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा.. श्रीदेवी के मौत की वजह किसने प्लांट की... सीसीटीवी का क्या हुआ.. श्रीदेवी नहीं पीती थी शराब .