गुजरात में मंदिर-मंदिर दर्शन कर प्रचार में जुटे राहुल गांधी, आज पाटन के वीर मेघमाया मंदिर में किए दर्शन. पाटन में रानी की वाव भी पहुंचे राहुल गांधी, ऐतिहासिक धरोहर के साथ सेल्फी भी ली. पाटन के वाराना में रैली भी करेंगे राहुल गांधी, बाद में पाटन के शंकेश्वर जैन मंदिर और मेहसाणा के बहुचारजी मंदिर में करेंगे दर्शन.