शोपियां में फिर टूटा आतंकियों का कहर ... घर से अगवा कर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की. शहीद हुए पुलिसकर्मियों में 2 SPO और 1 कांस्टेबल शामिल, सुरक्षाबल ने बरामद किए तीनों के पार्थिव शरीर. आतंकियों ने पहले घर से 2 SPO और 1 कांसटेबल और 1 उनके रिश्तेदार को किया था अगवा, बाद में रिश्तेदार को छोड़ा .. 3 की कर दी हत्या. शहीद हुए तीनों पुलिसकर्मियों को जंगल में मिला पार्थिव शरीर ... लोग हाथों में उठाकर लाए घर.
Militants abducted and killed two Special Police Officers and a constable in Jammu and Kashmir Shopian district today.They also abducted Fayaz Ahmad Bhat, the brother of a policeman, and later set him free. Their bodies of the martyred policemen -- Firdous Ahmad Kuchey, Kuldeep Singh and Nisar Ahmad Dhobi -- were found in Shopian.