उत्तर प्रदेश के सांसदों को पीएम मोदी ने एक बार फिर मंत्र दिया है. पीएम मोदी ने सासंदों को हिदायत दी है कि प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से सासंद उचित दूरी बनाए रखें. किसी भी अधिकारी पर सांसद दबाव न बनाएं. आज पीएम ने सांसदों से ब्रेकफस्ट पर बातचीत की. जो अधिकारी गलत काम करेंगे, उन्हें खुद परिणाम भुगतना पड़ेगा. पीएम ने सांसदों को साफ कहा है कि उनकी सरकार का मूल मंत्र सुशासन ही है. भले ही इससे विरोधियों को फायद हो जाए. मगर सांसदों को इन बातों का विशेष ख्याल रखना ही होगा.