आज संसद में पेश होगा तीन तलाक पर रोक वाला विधेयक, लोकसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पेश करेंगे बिल. कांग्रेस ने भी किया बिल के समर्थन का फैसला, बीजेपी ने सांसदों की अनिवार्य हाज़िरी के लिए जारी किया व्हिप. बिल में तीन तलाक को बनाया जाएगा गैर कानूनी, ईमेल-एसएमएस-वॉट्सऐप से तलाक देनेवालों को मिलेगी 3 साल की सज़ा.