त्रिपुरा में सियासी हिंसा और टकराव तेज... लेनिन की एक और मूर्ति को किया जमींदोज. हिंसा की घटनाओं को लेकर तनाव का माहौल.. पूरे राज्य में धारा 144 लागू. राजधानी अगरतला में बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती, लेफ्ट के दफ्तरों पर हमले की कई घटनाएं . मूर्ति ढहाए जाने की घटना पर पुलिस की जांच जारी.. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं.. जेसीबी का ड्राइवर जमानत पर रिहा.