शुरु हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, इस सत्र में 14 नए बिल पेश होने की उम्मीद ... EVM, तीन तलाक और जयेश शाह का मुद्दा उठा सकता है विपक्ष. संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी ने दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाली नीतियां बनने और सकारात्मक बहस की जताई उम्मीद, 22 दिनों तक ही चलेगा शीतकालीन सत्र, 14 दिनों तक ही होगी संसद में कार्रवाई. पीएम मोदी ने ग्लोबल वार्मिंग पर व्यक्त की चिंता ... बोले- आमतौर पर दिवाली से शुरू हो जाती थी ठंड लेकिन इसबार अभी भी ठंड उतनी नहीं, हालांकि शीत कालीन सत्र शुरू हो रहा है.