यूपी में योगी सरकार की पहली सालगिरह... लखनऊ के लोकभवन में भव्य आयोजन.रंगारंग आयोजन के दौरान 'एक साल,नई मिसाल' नाम से दिखाई जाएगी फिल्म... सभी मंत्री और विधायक कार्यक्रम में मौजूद.योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई.. कहा.. विकास की राह पर है यूपी. 1 साल में विकास के बखान के बीच डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य को SP-BSP के विलय का इंतजार, गोरखपुर और फूलपुर में मिली हार पर दिखा अनोखा संतोष ... बीएसपी के नंबर दो होने से खुश.