आज अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दोहराई जाएगी त्रेता युग की दिवाली, इतिहास की सबसे बड़ी दिवाली मनाने का कार्यक्रम. अयोध्या के सरयू तट पर बनेगा रिकॉर्ड, राम की पैड़ी पर एक साथ जलेंगे 1 लाख 71 हजार दीए. दोपहर 2 बजे शोभायात्रा से शुरु होगा कार्यक्रम, शोभायात्रा में होंगी राम जन्म से लेकर लव-कुश प्रसंग तक की झाकियां. पुष्पक विमान की जगह हेलिकॉप्टर में आएंगे राम, लक्ष्मण और सीता, रामकथा पार्क में खड़ाऊं लेकर सीएम योगी करेंगे अगवानी.