लखनऊ में पेट्रोल पंप पर STF ने छापा मारा है. डिवाइस लगाकर कर चोरी कर रहे थे पेट्रोल. STF ने कई आरोपियों को पकड़ा. लखनऊ में 7 पेट्रोल पंप पर STF की छापेमारी की. एक लीटर पेट्रोल पर 50 MLकी चोरी करते थे पेट्रोल पंप मालिक. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्कूल का तुगलकी फरमा जारी किया है. अभिभावकों का आरोप स्कूल प्रशासन ने बच्चों के योगी जैसे बाल कटाने को कहा है.