राज्यसभा में आज फिर उठा अलवर का मुद्दा, विपक्ष ने कहा-सरकार माफी मांगे और गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर बयान दें. विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सोमवार को गृहमंत्री बयान देंगे. इसके अलावा नकवी ने संसद में कहा कि- इसे धर्म से ना जोड़ें, कानून के मुताबिक कार्रवाई जारी है. गो तस्करों पर हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और 6 राज्यों को नोटिस दिया है. जिसका तीन हफ्ते में मांगा जवाब है. अगली सुनवाई 3 मई को होगी.