उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है. कर्णप्रयाग सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद 9 मार्च को वोटिंग होगी.बुधवार को बाबा रामदेव ने भी वोट डाला. हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर वो मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- सब काम छोड़कर वोट देने आता हूं.