यूपी के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें कथित तौर पर बीएसपी उम्मीदवार एक महिला की पिटाई कर रहा है. मेरठ से बीएसपी के उम्मीदवार है पंकज जौली, जो सरेआम सड़क पर महिला के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. वीडियो को लेकर पंकज जौली ने चुप्पी साध ली है. वो इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में रेत माफिया का आतंक मचा हुआ है. एसडीएम सोनिया मीणा के कब्जे से ट्रैक्टर छीन लिया गया. रेत माफिया अर्जुन सिंह ने ट्रैक्टर पर बैठे होमगार्ड के जवान को बंदूक दिखाकर धमकी दी, घटना के बाद डीएम ने अर्जुन सिंह का लाइसेंस रद्द कर दिया है.