राज्यसभा में पीएम मोदी के पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर रेनकोट वाले बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस हंगामा कर रही है. कांग्रेस ने मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के किए गए टिप्पणी पर उनसे माफी की मांग की है.कांग्रेस ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहिष्कार करने का फैसला भी किया है.गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यूपीए के शासन के दौरान हुए घोटालों पर तंज कसते हुए कहा था कि रेनकोट पहनकर नहाना कोई मनमोहन सिंह से सीखे.