कांग्रेस और एसपी की दोस्ती में दरार आ गई है. यूपी निकाय चुनाव में अलग अलग लड़ेंगी दोनों पार्टियां. योगी के दरबार पहुंचा रेप आरोपी और एसपी नेता गायत्री प्रजापति का परिवार. पत्नी और दो बेटियों ने लगाई इंसाफ की गुहार. गायत्री प्रजापति के परिवार से नहीं मिले योगी आदित्यनाथ. रेप के आऱोप में लखनऊ जेल में सजा काट रहे हैं प्रजापति.