लखनऊ एनकाउंटर के बाद यूपी और दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने जिस आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का दावा किया है, उससे जुड़े छह आतंकी अब भी फरार हैं. वो बदला लेने की साजिश रच सकते हैं. उनमें से दो आतंकियों के दिल्ली की तरफ आने का भी संदेह जताया जा रहा है. इसके मद्देनजर संसद सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.