दिल्ली के पश्चिम विहार में जबरदस्त गैंगवार हुई है. जिसमें एक दारोगा विजय शहीद हो गया है. इस गैंगवार में कुल 3 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं. हथियार बंद लोगों ने बवाना के रहने वाले भूपेंद्र नाम के शख्स पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां. उस वक्त कार में अपने दोस्त अरुण और 2 सुरक्षागार्डों के साथ बैठा था भूपेंद्र.