scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: गढ़वा घाट में PM का भव्य स्वागत

10 मिनट 50 खबरें: गढ़वा घाट में PM का भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग होनी है. पीएम मोदी ने भी वाराणसी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां पीएम लगातार रोड शो कर रहे हैं. सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. रविवार रात भी उन्होंने बनारस में गुजारी.इसी क्रम में सोमवार को पीए मोदी गढ़वा घाट पहुंचे. यहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया और संतों से मुलाकात की. पीएम को गढ़वा घाट जाने के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. पीएम के गढ़वाघाट जाने का सियासी मकसद इसलिए निकाला जा रहा है क्योंकि गढ़वा घाट भगवान कृष्ण के वंशजों का है. इस पीठ से कई बड़े राजनेताओं की आस्था जुड़ी हुई है. आश्रम के 1 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं. इसमें ज्यादातर यादव हैं.

Advertisement
Advertisement